समावेशन
  • बसबस
  • होटलहोटल
  • भोजनभोजन
  • गाइडगाइड

राजस्थान भ्रमण यात्रा

यह स्पेशल तीर्थ यात्रा 04 नवम्बर 2025 और 08 फरवरी, 03 अप्रैल 2026 को दिल्ली/जयपुर से शुभ प्रस्थान करेगी ।

दिल्ली/जयपुर से शुभ प्रस्थान। (रात्रि विश्राम जयपुर)

जलमहल, आमेर का किला, गोविन्द देव मंदिर, मोती डूँगरी गणेश मंदिर, बिडला मंदिर (रात्रि विश्राम जयपुर)

मेंहदीपुर बालाजी, सीता राम मंदिर, यज्ञशाला (रात्रि विश्राम जयपुर)

खाटू श्याम बाबा के दर्शन, झुन्झुनू में रानी सती दादी दर्शन करते हुए सालासर के लिए प्रस्थान (रात्रि विश्राम सालासर)

सालासर बालाजी दर्शन, दोपहर भोजन करने के बाद करणी माता दर्शन करते हुए जैसलमेर के लिए प्रस्थान (रात्रि विश्राम जैसलमेर)

बीकानेर-जूनागढ़ किला, रामदेवरा दर्शन व दोपहर रामदेवरा में भोजन के बाद जैसलमेर के लिए प्रस्थान (रात्रि विश्राम जैसलमेर)

जैसलमेर सोनार किला, पटवों की हवेली, नाथमल की हवेली, तनोट माता मंदिर, सनसेट (रात्रि विश्राम जैसलमेर)।

सुबह जैसलमेर से प्रस्थान, वॉर म्यूजियम (रात्रि विश्राम जोधपुर)

मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन, दोपहर भोजन के बाद प्रस्थान (रात्रि विश्राम आबूरोड)।

प्राकृतिक सौन्दर्य दर्शन, नक्कीलेक, दिलवाड़ा मंदिर, ब्रह्माकुमारी मंदिर, रघुनाथ मंदिर (रात्रि विश्राम आबूरोड)।

हल्दीघाटी, एक लिंगनाथ दर्शन, श्रीनाथ जी दर्शन (रात्रि विश्राम उदयपुर)

सिटी लेक पैलेस, जगदीश मंदिर, सहेलियों की बाड़ी,फतेहसागर (रात्रि उदयपुर)

सावलिया जी, चित्तौड़गढ़ किला (स्वयं रिक्शा द्वारा) (रात्रि विश्राम पुष्कर)

पुष्कर सरोवर स्नान, ब्रह्मामंदिर दर्शन, दोपहर भोजन के पश्चात् मधुर स्मृतियों के साथ जयपुर/दिल्ली में समापन ।

यात्रा का किराया


भोजन, चाय, नाश्ता, A/C डबल बैड होटल रूम, घुमाने के लिए A/C पुशबेक डीलक्स बसों सहित किराया 30,001/- प्रति यात्री होगा। एडवांस बुकिंग हेतु 1,000/- प्रति यात्री नगद अथवा ऑनलाइन 'श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा' ऋषिकेश के S. B. I बैंक खाते में या हमारी किसी भी अधिकृत बुकिंग एजेन्सी पर जमा करवा दें। बकाया किराया जयपुर पहुँचने पर संस्था द्वारा लिया जायेगा। कृपया बस यात्रा के नियम को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही सीट बुक कराये ।

नोट:- यात्रियों का रिजर्वेशन दिल्ली से जयपुर व जयपुर से दिल्ली स्लीपर क्लास द्वारा होगा।

यात्रा विवरण


यात्रियों के लिए यात्रा में सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन में दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी रहेगी। शाम को चाय होगी। दाल-चावल व रोटी में देशी घी का प्रयोग होगा। सब्जी व नाश्ते में रिफाइंड का प्रयोग होगा। चावल बासमती बनेगा। समयानुसार यात्रियों को पापड़ व अचार भी भोजन के साथ दिया जायेगा। प्याज-लहसुन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। भोजन शुद्ध शाकाहारी सात्विक बनाया जायेगा। यात्रा के दौरान तवा चपाती बनायी जायेगी व समय की उपलब्धता के अनुसार पूड़ी, पराठें व खिचड़ी भी बनायी जायेगी तथा यात्रा में समय अनुसार लंच पैकेट भी दिया जाएगा। रेल द्वारा लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था I.R.C.T.C के अधिकृत भोजनालय से की जायेगी। दोपहर एवं रात्रि भोजन के साथ एक पानी की बोतल दी जायेगी

हमारी यात्रा में केवल सामान्य दवाई की ही व्यवस्था होगी। जो यात्री नियमित रूप से दवाई लेते हैं वे यात्री यात्रा प्रोग्राम के दिनो के अनुसार कृपया अपनी दवाईयां साथ में लावे | जरुरत पड़ने पर यात्री अपने खर्चे पर अस्पताल / डाक्टर की व्यवस्था अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री टाईम टेबल के अनुसार चलने को बाध्य होंगे, यदि किसी कारणवश कोई ग्रुप से अलग होता है तो अगले स्टेशन / गन्तव्य पर यात्री अपने खर्चे पर पहुचेंगें। सभी बसे दर्शनीय स्थलो की पार्किंग तक जाएगी वहा से मन्दिरों की दूरी नगण्य है इसलिए यात्री स्वयं के खर्च से पैदल अथवा रिक्शे से वहाँ जा सकते हैं। इस प्रकार यात्रियों को पैदल कम चलना पड़ेगा। A/C बस यात्रा में A/C सुविधा केवल चलती बस में रहेगी पार्किंग में खड़ी बस में यह सुविधा नहीं होगी। संक्रमक रोगी, मादक पदार्थों का सेवन करने वाले वा झगडालू यात्री को यात्रा से पृथक करने का पूर्ण अधिकार मैनेजर का होगा।

रात्रि विश्राम के लिए होटल का प्रबन्ध यात्रियों के लिए डबल बैड रूम में किया जाएगा लेकिन अगर कोई अलग से सिंगल बेड रूम लेने चाहे तो ऐसे में यात्री 6000 प्रति रूम अतिरिक्त भुगतान करके ले सकते है

यात्री अपने साथ असली पहचान पत्र (आधारकार्ड और वोटर आई.डी.) और 1 पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य साथ लावे। यात्रा बुक होने के बाद यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता है तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जायेगी। दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क यात्रियों द्वारा वहन किया जायेगा।

नियम

यात्रियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।


हिमाचल नौ देवी दर्शन यात्रा पैकेज

यात्रा काल के दौरान आर्थिक, शारीरिक क्षति एवं सामान की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी । व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा ।

हिमाचल नौ देवी दर्शन यात्रा पैकेज

यदि कोई यात्री किन्हीं कारणवश अथवा अस्वस्थ होने की वजह से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर घर वापिस आना चाहेगा तो उस अवस्था में यात्री को व्यवस्थापक की तरफ से केवल घर तक पहुंचाने हेतु रेलवे का स्लीपर क्लास का टिकिट ही दिया जायेगा। यह व्यवस्था भी केवल यात्रा समाप्ति के 5 दिन पूर्व तक लागू होगी। किराया वापसी किसी भी अवस्था में देय नहीं होगा ।

हिमाचल नौ देवी दर्शन यात्रा पैकेज

यात्रा में रेल लेट होने / बस खराब होने / मौसम खराब होने / साप्ताहिक अवकाश / बन्द / रैली आदि के कारण सें किसी स्थान पर दर्शन ना होने पर व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम में जो भी बदलाव किया जायेगा, यात्रियों से निवेदन है कि परिस्थतियों को समझते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

हिमाचल नौ देवी दर्शन यात्रा पैकेज

यात्रा काल में मैनेजर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश करेंगे परन्तु फिर भी यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा होना स्वाभाविक है। उस समय 'परदेश नरेश कलेशन' की कहावत के अनुसार तपस्या की भावना से उसे सहन करें व मैनेजर को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

नोटहिमाचल नौ देवी दर्शन यात्रा पैकेज

बस में सबसे पीछे की (5 सीटर) सीट नॉन पुश बैक होती है| उसमें यात्री सहयोग बनाएं | सीट व्यवस्था लॉटरी सिस्टम से रहेगी|

यात्रा विवरणयात्रा विवरण

  • यात्रा प्रस्थान शहर: दिल्ली/जयपुर
  • यात्रा प्रस्थान: 04 नवम्बर 2025 और 08 फरवरी, 03 अप्रैल 2026
  • यात्रा किराया: 30,001 प्रति व्यक्ति
  • यात्रा अवधि: 14 दिन / 13 रातें
  • प्रति व्यक्ति 1,000 जमा कर यात्रा बुक करें।

आपके पास कोई प्रश्न है?

हमें कॉल करने में संकोच न करें। हमारे पास विशेषज्ञों की एक टीम है जो आपके सभी प्रश्नों का समाधान करेगी। धन्यवाद।

Mobile icon+91-9640100200

हमारे ग्राहकों की राय: राजस्थान भ्रमण यात्रा टूर पैकेज

शिवशंकर तीर्थ यात्रा का राजस्थान भ्रमण यात्रा टूर पैकेज एक अद्वितीय अनुभव था। जयपुर के भव्य किलों से लेकर उदयपुर की मनमोहक झीलों तक, हर पल रोमांच और आश्चर्य से भरा हुआ था। अच्छी तरह से व्यवस्थित यात्रा कार्यक्रम और जानकार गाइड्स ने यात्रा को सुचारू और बिना किसी परेशानी के बना दिया। राजस्थान की रंगीन भूमि पर एक यादगार यात्रा का सचमुच शानदार अनुभव।

प्रमोद कुमार शर्मा

प्रमोद कुमार शर्मा

दिल्ली

शिवशंकर तीर्थ यात्रा का राजस्थान भ्रमण यात्रा टूर पैकेज एक जादुई दुनिया में कदम रखने जैसा था। राजस्थान की जीवंत संस्कृति, भव्य महलों और गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाज़ी ने मेरे दिल पर अमिट छाप छोड़ी। जोधपुर की bustling बाजारों की खोज से लेकर जैसलमेर की breathtaking सुंदरता देखने तक, यह एक अविस्मरणीय अनुभव था।

दिया बत्रा

दिया बत्रा

चंडीगढ़

शिवशंकर तीर्थ यात्रा के राजस्थान भ्रमण यात्रा टूर पैकेज ने मुझे राजस्थान के रंगीन परिदृश्यों और समृद्ध विरासत की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा पर ले जाया। इस यात्रा की योजना इतनी अच्छी तरह से बनाई गई थी कि मैंने जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर की सबसे बेहतरीन जगहों का अनुभव किया। जानकार गाइड्स ने यात्रा में गहराई जोड़ी, जिससे यह एक समृद्ध सांस्कृतिक अन्वेषण बन गई।

कैलाश अग्रवाल

कैलाश अग्रवाल

मुंबई

हमारे नवीनतम पुस्तिका डाउनलोड करें

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की जम्मू-कश्मीर की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

हिमांचल / जम्मू-कश्मीर

हिमांचल / जम्मू-कश्मीर

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की मध्य प्रदेश की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की सभी अन्य राज्य की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

सभी अन्य राज्य

सभी अन्य राज्य

संपर्क करें

travling यात्रा कंपनी

हम एक संगठित तरीके से तीर्थयात्रा आयोजित करते हैं जिसमें तीर्थयात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, सत्संग कार्यक्रम और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

चैनल पार्टनर्स

हमारी ताज़ा खबरें और लेख

लोकप्रिय पृष्ठ

Switch to English
Enquire Now
Shiv Shankar Tirth Yatra Whatsapp