Pramod kumar Sharma
यात्रा विवरण:
अवधि:12 दिवसीय
प्रस्थान की तारीख:26 मई और 26 अगस्त 2021
प्रस्थान शहर:नई दिल्ली
किराया:18000/- प्रति व्यक्ति
आरक्षण लागत
प्रति व्यक्ति 1001 का भुगतान करें और इस मूल्य पर पैकेज धारण करें।
स्पेशल तीर्थयात्रा नई दिल्ली से शुभ प्रस्थान।
स्टेशन | दिनांक | दर्शनीय स्थल | |
---|---|---|---|
नई दिल्ली | पहला दिन | नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे शुभ प्रस्थान। | |
दूसरा दिन | क्षिप्रा स्नान, महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन, बड़ा गणेश मन्दिर, हरिसिद्धि मन्दिर, सन्तोषी माता मन्दिर। | ||
तीसरा दिन | ओंकारेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग दर्शन, नर्वदा नदी का स्नान। (यात्री बस द्वारा उज्जैन से ओंकारेश्वर जायेंगे)। | ||
चैथा दिन | स्टैच्यू आफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊँची सरदार भाई पटेल की प्रतिमा के दर्शन। अहमदाबाद से बस द्वारा प्रस्थान। | ||
पांचवा दिन | त्रिवेणी संगम स्नान, सोमनाथ महादेव ज्योर्तिलिंग दर्शन, परमधाम गमन, कामनाथ महादेव। | ||
छठा दिन | गोमती गंगा स्नान, समुद्र स्नान, द्वारिकाधीश मन्दिर, रूक्मणी मन्दिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन, गोपी तालाब। | ||
छठा दिन | भेट द्वारिका, श्री कृष्ण महल। | ||
आठवां दिन | भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग दर्शन, (पूना से बस द्वारा प्रस्थान)। | ||
नवां दिन | गोदावरी गंगा स्नान, कालाराम मन्दिर, सीता गुफा, मारीच गुफा, त्र्यम्बकेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग दर्शन, (मनमाड से बस द्वारा प्रस्थान)। | ||
नवां दिन | शिरड़ी के सांई बाबा के दर्शन (पूना से बस द्वारा प्रस्थान)। | ||
दसवाँ दिन | विश्वविख्यात शनिदेव जी का विशाल प्राचीन मन्दिर (यहाँ पर आज भी दुकानों व घरों पर चैखट दरवाजे नहीं है) (मनमाड से बस द्वारा प्रस्थान)। | ||
दसवाँ दिन | मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग दर्शन (बस द्वारा हैदराबाद से प्रस्थान) | ||
दिल्ली | बारहवां दिन | मधुर स्मृतियों के साथ यात्रा का समापन। |
हमारी यात्रा संस्था का उद्देश्य बुजुर्ग यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करके सेवाभावना से यात्रा कराके धर्म कमाना है ना कि नकली यात्रा कराके व धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करके पाप कमाना।
भोजन,चाय, नाश्ता,बस सहित द्वितीय श्रेणी शयनयान का किराया 18,000/- प्रति सवारी होगा| अग्रिम बुकिंग हेतु 1,001/- रुपया प्रति यात्री नकद अथवा किसी भी बैंक का ड्राफ्ट “श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा (रजि0)” का बनवाकर ऋषिकेश ऑफिस या हमारी किसी भी अधिकृत बुकिंग एजेंसी पर भिजवा दें| शेष धनराशि गाड़ी में बैठने के बाद ली जाएगी |
चिन्हित चिन्हित स्थानों पर बसों की व्यवस्था संस्था के द्वारा होगी | यह बस यात्रियों को मंदिर तक ले जाएगी तथा घुमाकर वापिस स्टेशन पर लाएगी | जिन स्थानों पर का निशान नहीं हें वहां पर मंदिरों की स्टेशन से दूरी नगण्य हें इसलिए यात्री (स्वयं केखर्च से) पैदल अथवा रिक्शे से वहां जा सकता हें| इस प्रकार यात्रियों को पैदल बहुत कम चलना पड़ेगा |
यात्रिओं के लिए यात्रा काल में सुबह की बेड टी, चाय नाश्ता व दोपहर एवं रात्रि भोजन | भोजन में एक दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी का प्रबंध होगा | शाम को चाय दी जाएगी | रोटी, दाल एवं चावल में देशी घी का प्रयोग होगा एवं नाश्ता, सब्जी एवं पूरी में उत्तम क्वालिटीका रिफायंड प्रयोग होगा | चावल बासमती दोनों समय बनाया जायेगा | समय की उपलब्धता के आधार पर यात्रियों को अचार, पापड़, मीठा, सलाद भी भोजन के साथ दिया जायेगा | प्याज व लहसुन का प्रयोग वर्जित होगा | भोजन लकड़ी के चूल्हे में शुद्ध शाकाहारी बनाया जायेगा | दोपहर एवं रात्रि को खाने के साथ एक एक मिनरल वाटर की बोतल यात्रियों को दी जाएगी |
यात्री अपने साथ तीन पास पोर्ट साइज फोटो , वोटर कार्ड व आधार कार्ड की फोटो कोपी व ओरिजनल साथ में अवश्य लावें | कृपया प्रत्येक यात्री अपने साथ में एक ग्लास, एक चम्मच,प्लास्टिक की बाल्टी मग्गा,टोर्च एवं एक प्लास्टिक की सीट (3*3) कपडे धोने व नहाने के वास्ते, एक प्लास्टिक की रस्सी कपडे सुखाने हेतु, बिस्तर (मौसम के अनुसार) अवश्य साथ में लावें|
यात्रिओं के सामान की सुरक्षा हेतु चोकीदार की सुविधा, चाय, नाश्ता, भोजन बनाने वालों व घुमाने के लिए पर्याप्त व्यक्तियों का प्रबंध समिति द्वारा किया जायेगा| कोई भी यात्री सोने व चांदीके जेवर पहनकर न आये | यात्राकाल के दौरान आर्थिक एवं शारीरिक क्षति की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी | व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा|
रेल यात्रा में प्रत्येक यात्री को सोने के पूरी बर्थ की व्यवस्था होगी| कम्पार्टमेंट में कोई तख्ता सीटों के बीच में लगाया जायेगा | प्रत्येक डिब्बा द्वितीय श्रेणी थ्री टायर स्लीपर क्लास होगा | यात्री अपने साथ मौसम के अनुसार बिस्तर लायें| जहाँ पर ट्रेन नहीं होगी वहां यात्रियों के रात में ठहरने की व्यवस्था गेस्ट हाउस / होटल में समिति द्वाराकी जाएगी|
हमारी यात्रा में केवल सामान्य चिकित्सा की ही व्यवस्था होगी| जो यात्री नियमित रूप से दवाई लेते हें वे यात्री यात्रा प्रोग्राम के दिनों के अनुसार कृपया अपनी दवाइयां साथ में लावें | यात्रा काल में आकस्मिक दुर्घटना व प्राकृतिक आपदा से क्षतिपूर्ति के लिए यात्री स्वयं जिम्मेदार होंगे | प्रत्येक डिब्बे के प्रत्येक केबिन में मोबाईल चार्ज हेतु बोर्ड लगा होगा परन्तु मोबाईल सुरक्षा की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी|
हमारी यात्रा में अकेले वृद्धजन व महिलाएं भी आराम से यात्रा कर सकती हें |क्योकिं यात्रा का माहौल घर परिवार जैसा ही रहता हें जिस कारण अकेलापन महसूस नहीं होगा|
इसकी सुविधा प्राप्त करने वाले यात्रियों को यात्रा की रसीद , यात्रा का प्रमाण पत्र व रेलवे द्वारा यात्रा प्रोग्राम की कॉपी उपलब्ध करायेगें परन्तु एल. टी. सी. दिलाने की जिम्मेदारी संस्था की नहीं रहेगी |
यात्रियों को चाहिए किप्रत्येक यात्री अपनी बकाया धनराशी देने के वास्ते अपने साथ नकद रुपया अथवा किसी भी बैंक का ड्राफ्ट या चैक श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा रजि0 के नाम पर ऋषिकेश शाखा का बनाकर साथ में लावें|
रेल यात्रा में वीडियो कैमरे द्वारा यात्रा स्थलों की यात्रियों सहित वीडियो शूटिंग|
रेल यात्रियों की सूचनार्थ निवेदन डिब्बो की हें कि रेलवे द्वाराभारतीय रेल सम्मलेन की कोचिंग दर सूची संख्या 24 भाग 1 के अध्याय 3 में अंतर्निहित आरक्षित सवारी बुकिंग से सम्बन्धित नियम संख्या 305 9 के अनुसार विशेष सवारी डिब्बो/ सेलूनों/ पर्यटक यानों की बुकिंग के लिए रियायत नहीं दी जाएगी | बच्चों, विद्यार्थियों , वरिष्ट नागरिक आदि से पूरा किराया लिया जायेगा |क्योकिं रेलवे पूरी बोगी का किराया एक मुश्त एक साथ ले लेती हें | यात्रियों द्वारा मांग किये जाने पर इस नियम की प्रतिलिपि भेज सकते या दिखा सकते हें| रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल यात्रा के वास्ते जो भी नियम बनायें गए है सामान के वास्ते व रेलवे टाइम टेबल के वास्ते उनका पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य होगा | प्रत्येक विवाद का न्यायक्षेत्र केवल ऋषिकेश देहरादून होगा | उपभोक्ता समिति के अन्तर्गत आने वाले विवाद का भी न्यायक्षेत्र ऋषिकेश देहरादून ही होगा|
यात्रियोंसे अनुरोध हें कि अपनी बुकिंग कराने के पश्चात हैड ऑफिसमें सूचना दें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना न हो| यात्री सीट बुक कराते समय संस्थापक स्व0 लाला शिव चरण लाल अग्रवाल का नाम, फोटो एवं यात्रा संस्था का नाम सावधानी पूर्वक पढ़कर ही सीट बुक करवाएं |
सभी यात्री टाइम टेबल के अनुसार चलने को बाध्य होंगे यदि किसी कारणवश कोई यात्री ग्रुप से अलग हो जाता है तो अगले स्टेशन पर यात्री अपने खर्चे पर पहुंचेगें|
संक्रमक रोगी, मादक पदार्थोंका सेवन करने वाले अथवा झगडालू यात्री को यात्रा से पृथक करने का पूर्ण अधिकार व्यवस्थापक का होगा | मुद्रण में किसी प्रकार की त्रुटि के वास्ते क्षमा करें|
यदि कोई यात्री किन्ही कारणवश अथवा अस्वस्थ होने की वजह से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर घर वापिस आना चाहेगा तो उस अवस्था में यात्री को व्यवस्थापक की तरफ से केवल घर तक पहुँचने हेतु रेलवे का द्वितीय श्रेणी का टिकट ही दिया जायेगा | किराया वापसी किसी भी अवस्था में देय नहीं होगा | यह अवस्था केवल यात्रा समाप्ति के 5 दिन पूर्व तक लागू होगी|
यात्री अपने साथ असली फोटो पहचान पत्र व 3 पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य साथ लावे जिससे रेलवे के नियमों के अनुरूप यात्रा पहचान पत्र बनवाया जा सके|
पत्र व्यवहार व सीट की बुकिंग करते समय यात्रीगण अपना नाम, उम्र, पूरा पता तथा मोबाईल नं का भी उल्लेख करें जिससे कि जरुरत पढने पर संपर्क किया जा सके| अन्य कोई जानकारी व अपनी समस्या के निराकरण के वास्ते ऋषिकेश हैड ऑफिस पर करें|
यात्रा कार्यक्रम में रेलवे ट्रेन की उपलब्धता, समय के आधार पर होती है अत: रेल के देर से पहुँचने, बस खराब होने, रेलवे द्वारा बदलाव, मौसम खराब होने, साप्ताहिक अवकाश, बंद, रैली आदि के कारण से किसी स्थान पर दर्शन न होने पर संस्था व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम में जो भी बदलाव किया जायेगा, यात्रियों से निवेदन है कि परिस्थितियों को समझते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें|
यात्रा काल में मेनेजर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश करेंगें परन्तु फिर भी यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा होना स्वभाविक है| उस वक्त परदेश नरेश कलेशन की कहावत के अनुसार तपस्या की भावना से उसे सहन करें व व्यवस्थापक को पूर्ण सहयोग प्रदान करें|
यात्रा रद्द करने के नियम : यदि कोई यात्री अपनी सीट बुक कराकर किसी कारणवश सीट कैंसिल करवाना चाहें तो यात्रा की रवानगी की तारीख को छोड़कर उससे 12 दिन पूर्व तक लिखित सूचना देने पर सीट कैसिल कर अग्रिम धनराशि रेलवे रिजर्वेशन का कैसिलेशन शुल्क काटकर वापिस कर दी जाएगी| रवानगी की तारीख को छोड़कर उससे 12 दिन पूर्व तक लिखित सूचना प्राप्त नहीं होने पर अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जाएगी| यदि बुकिंग यात्रा दिनांक को छोड़कर अंतिम 12 दिनों में ही की गई है और यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता हैं तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जाएगी| यदि यात्रा दिनांक को छोड़कर 5 दिन पूर्व तक यात्री द्वारा यात्रा निरस्त की जाती है तो उस स्थिति में यात्री से यात्रा का सम्पूर्ण किराया लेने का क़ानूनी रूप से अधिकार संस्था का होगा| इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं होगी|
आपके पास कोई प्रश्न है?
हमें कॉल करने में संकोच न करें। हम एक विशेषज्ञ टीम हैं और हम आपसे बात करके खुश हैं।
तीन धाम 11 ज्योतिर्लिंग विशेष तीर्थ यात्रा - 33 दिन
मुख्य आकर्षण : 11 ज्योतिर्लिंग, किशोर धाम, गंगा सागर, नेपाल, काठमांडू
प्रस्थान की तारीख : 21 मई, 25 जुलाई,03 सितंबर 2021
एक धाम जगन्नाथ पुरी गंगासागर तीर्थ यात्रा -15 दिन
मुख्य आकर्षण : जगन्नाथ पुरी धाम, गंगासागर,अयोध्या, इलाहाबाद
प्रस्थान की तारीख :06 जून व 17 सितंबर
एक धाम द्वारिका पुरी धाम - 12 दिन
मुख्य आकर्षण : द्वारिका पूरी धाम,सप्त पूरी, स्टेचू ऑफ यूनिटी
प्रस्थान की तारीख :26 मई व 26 अगस्त 2021
ब्रज चैरासी कोस यात्रा - 10 दिन
मुख्य आकर्षण : मथुरा, वृन्दावन, नन्दगाँव, बरसाना, गोवर्धन परिक्रमा, ब्रजचैरासी कोसद्ध की यात्रा
प्रस्थान की तारीख :22 नवंबर 2021
Best of the best facilities in Yatra. Very very coprative & friendly staff. Break fast, lunch & denner very remarkable. We had two time journey with this yarta company.
The staff is very nice and they take care of all the yatri the meal is very delicious.All suvidhaye are best they give milk and tea also in morning and evening.
Fabulous Organization... You should join them they serve awesome food and I have great experience with them.
ISO Certified Organization Serving Since 1967
Special Care for Senior citizens.
Well Trained Employees
More than 50 Years Oldest Organization.
Bhajan and Satsang Facility in Running Train.
Arrangement of Bus and Other Vehicle Facility.
Hygienic Food Facility.
LTC Facility.
Full Security Facility.
We conduct pilgrimage in an organized manner in which the pilgrims are provided good quality food, Satsang programmes, medical facilities.