Pramod kumar Sharma
Delhi
स्पेशल तीर्थयात्रा 31 मार्च 2024 को नई दिल्ली से शुभ प्रस्थान।
दिल्ली से फ्लाईट द्वारा पुणे/ओरंगाबाद के लिए प्रस्थान।
परली बैजनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन । (रात्रि विश्राम ओरंगाबाद में)
घुश्मेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग दर्शन ।
शिरडी साई बाबा के दर्शन। (रात्रि विश्राम शिरडी में)
विश्व विख्यात शनिदेव जी का मन्दिर।
गोदावरी गंगा स्नान, कालाराम मन्दिर, सीता गुफा, मारीच गुफा। (रात्रि विश्राम नासिक में)
त्र्यम्बकेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग । (रात्रि विश्राम घोडेगांव में)
भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग दर्शन । (रात्रि विश्राम मुंबई में)
मुंबई दर्शन। (रात्रि में 3 एसी रेल द्वारा जामनगर के लिए प्रस्थान)
गोमती गंगा स्नान, समुद्र स्नान, द्वारिकाधीश मन्दिर, रूक्मणी मन्दिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन, गोपी तालाब (रात्रि द्वारिकापुरी में)।
(सप्तपुरी) भेंट द्वारिका, श्री कृष्ण महल। (रात्रि में 3 एसी रेल द्वारा सोमनाथ के लिए प्रस्थान)
त्रिवेणी संगम स्नान, सोमनाथ महादेव ज्योर्तिलिंग दर्शन, परमधाम गमन, कामनाथ महादेव (रात्रि विश्राम जूनागढ़ में)।
गिरनार, जूनागढ़ भ्रमण (रात्रि में 3 एसी रेल द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान)
ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन, नर्वदा नदी का स्नान। (रात्रि उज्जैन में)
उज्जैन (सप्तपुरी), क्षिप्रा स्नान, महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन, बड़ा गणेश मन्दिर, हरिसिद्धि मन्दिर, सन्तोषी माता मन्दिर (रात्रि मे उज्जैन से 3 एसी रेल द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान)
प्रातः दिल्ली में मधुर स्मृतियों के साथ यात्रा संपूर्ण।
भोजन, चाय, नाश्ता, A/C पुशबेक डीलक्स बस, डबल बैड होटल रूम, 3 A/C रेल रिजर्वेशन, फ्लाईट (दिल्ली से पुणे/ओरंगाबाद) द्वारा का किराया ₹ 45,000/- प्रति सवारी होगा। अग्रिम बुकिंग हेतु ₹ 5,000/- प्रति यात्री नगद अथवा ऑनलाइन ‘श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा’ ऋषिकेश के SBI बैंक खाते में जमा करवा दें। शेष धनराशि यात्रा से पूर्व ली जायेगी। नोटः गिरनाथ रोप-वे का खर्चा स्वयं यात्री का होगा।
यात्रियों के सामान की सुरक्षा हेतु चौकीदार की सुविधा, चाय, नाश्ता, भोजन बनाने वालों व घुमाने के लिए पर्याप्त व्यक्तियों का प्रबन्ध समिति द्वारा किया जायेगा। कोई भी यात्री सोने व चांदी के जेवर पहनकर न आये। यात्राकाल के दौरान आर्थिक एवं शारीरिक क्षति की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी। व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा।
हमारी यात्रा में अकेले वृद्धजन व महिलाएं भी आराम से यात्रा कर सकती हैं। क्योंकि यात्रा का माहौल घर-परिवार जैसा ही रहता है जिस कारण अकेलापन महसूस नहीं होगा।
यात्रियों को चाहिए कि प्रत्येक यात्री अपनी बकाया धनराशि देने के वास्ते अपने साथ नकद रूपया अथवा किसी भी बैंक का ड्राफ्ट/ चैक ‘‘श्री शिवशंकर तीर्थ यात्रा (रजि0)’’ के नाम पर ऋषिकेश शाखा का बनवाकर साथ में लावें।
हमारी यात्रा में अकेले वृद्धजन व महिलाएं भी आराम से यात्रा कर सकती हैं। क्योंकि यात्रा का माहौल घर-परिवार जैसा ही रहता है जिस कारण अकेलापन महसूस नहीं होगा।
यात्रा बुक होने के बाद यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता है तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जायेगी। दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क यात्रियों द्वारा वहन किया जायेगा।
यात्रियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
यात्रा काल के दौरान आर्थिक, शारीरिक क्षति एवं यात्री के सामान की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी। व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा।
यदि कोई यात्री किन्हीं कारणवश अथवा अस्वस्थ होने की वजह से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर घर वापिस आना चाहेगा तो्र उस अवस्था में यात्री को व्यवस्थापक की तरफ से केवल घर तक पहुंचाने हेतु रेलवे का थ्री टायर स्लीपर क्लास का टिकिट ही दिया जायेगा। किराया वापसी किसी भी अवस्था में देय नहीं होगा। यह व्यवस्था केवल यात्रा समाप्ति के 5 दिन पूर्व तक लागू होगी।
रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल यात्रा के वास्ते जो भी नियम बनाये गये हैं (सामान के वास्ते व रेलवे टाईम टेबिल के वास्ते) उनका पूर्ण रूप से यात्रियों को पालन करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक विवाद का न्यायक्षेत्र केवल ऋषिकेश (देहरादून) होगा। उपभोक्ता समिति के अन्तर्गत आने वाले विवाद का भी न्यायक्षेत्र ऋषिकेश (देहरादून) ही होगा।
यात्रा काल में मैनेजर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश करेंगे परन्तु फिर भी यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा होना स्वाभाविक है। उस समय ‘परदेश नरेश कलेशन’ की कहावत के अनुसार तपस्या की भावना से उसे सहन करें व व्यवस्थापक को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बस में सीट व्यवस्था लॉटरी सिस्टम से रहेगी|
यात्रा विवरण
आपके पास कोई प्रश्न है?
हमें कॉल करने में संकोच न करें। हम एक विशेषज्ञ टीम हैं और हम आपसे बात करके खुश हैं।
Embarking on the Dwarka-Somanath Jyotirling Yatra with Shivshankar Tirth Yatra was a divine experience. The tour package provided a seamless journey to the sacred sites, allowing us to seek blessings at the Dwarka and Somanath temples. The expert guides and comfortable accommodations made this spiritual journey truly memorable.
Shivshankar Tirth Yatra's Somanath Jyotirling Yatra Tour Package was a spiritual odyssey like no other. From the enchanting aura of the Somanath temple to the tranquil vibes of Dwarka, every moment was filled with devotion and peace. Embark on this divine journey with Shivshankar Tirth Yatra for a soul-enriching experience.
With Shivshankar Tirth Yatra's Dwarka-Somanath Jyotirling Yatra Tour Package, I experienced the divine bliss of visiting the sacred temples. From the intricate architecture of Dwarka to the serenity of Somanath, each destination left a profound impact on my spiritual journey. Trust Shivshankar Tirth Yatra to curate a memorable pilgrimage experience.
We conduct pilgrimage in an organized manner in which the pilgrims are provided good quality food, Satsang programmes, medical facilities.