प्रमोद कुमार शर्मा
दिल्ली

यह स्पेशल तीर्थ यात्रा 14 नवम्बर 2025 व 16 जनवरी, 07 अप्रैल 2026 को दिल्ली से शुभ प्रस्थान करेगी।
दिल्ली से भुवनेश्वर शुभ प्रस्थान। (फ्लाइट द्वारा) (रात्रि जगनाथपुरी)
भुवनेश्वर, सुप्रसिद्ध सूर्य मन्दिर, महालिंगराज मन्दिर ।
जगन्नाथ मन्दिर, सिंहद्वार, अश्वद्वार, सागर स्नान, साक्षीगोपाल। (3 एसी रेल द्वारा कोलकाता के लिए प्रस्थान)
गंगा स्नान, काली देवी मन्दिर, हावड़ा ब्रिज, विक्टोरिया मेमोरियल। (रात्रि विश्राम कोलकाता)।
गंगासागर महातीर्थ स्नान, कपिलदेव दर्शन। (रात्रि कोलकाता)
दक्षिणेश्वर काली मन्दिर व एसी रेल द्वारा देवघर के लिए प्रस्थान ।
बाबा बैजनाथ धाम ज्योर्तिलिंग दर्शन। (रात्रि गयाजी)
फल्गू स्नान, विष्णुपद, पिण्डदान भूमि में पिण्ड प्रदान।
महाबोधी मन्दिर, जापानी मन्दिर, तिब्बती मन्दिर। (रात्रि गयाजी)
एसी बस द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान (रात्रि वाराणसी)
गंगास्नान, काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन, अन्नपूर्णा मन्दिर, तुलसी मानस मन्दिर। (रात्रि विश्राम प्रयागराज)
त्रिवेणी संगम स्नान, अक्षयवट, पुराना किला, हनुमान मन्दिर (रात्रि विश्राम अयोध्या)
सरयू स्नान, रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सीता रसोई, मनीराम छावनी दर्शन करते हुए 3 एसी रेलद्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान।
प्रातः मधुर स्मृतियों के साथ दिल्ली/आनंद विहार यात्रा समापन।
भोजन, चाय, नाश्ता, हवाई जहाज (दिल्ली से भुवनेश्वर), A/C पुशबेक डीलक्स बस, A/C डबल बैड रूम, 3A/C रेल रिजर्वेशन द्वारा का किराया 42,000/- प्रति सवारी होगा। अग्रिम बुकिंग हेतु
5,000/- प्रति यात्री नगद अथवा ऑनलाइन 'श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा' ऋषिकेश के S.B.I बैंक खाते में जमा करवा दें। शेष धनराशि यात्रा से पूर्व ली जायेगी।
यात्रियों के लिए यात्रा में सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन में दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी रहेगी। शाम को चाय होगी। दाल-चावल व रोटी में देशी घी का प्रयोग होगा। सब्जी व नाश्ते में रिफाइंड का प्रयोग होगा। चावल बासमती बनेगा। प्याज-लहसुन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। भोजन शुद्ध शाकाहारी सात्विक बनाया जायेगा। यात्रा के दौरान तवा चपाती बनायी जायेगी व समय की उपलब्धता के अनुसार पूड़ी, पराठें व खिचड़ी भी बनायी जायेगी तथा यात्रा में समय अनुसार लंच पैकेट भी दिया जाएगा। रेल द्वारा लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था I.R.C.T.C के अधिकृत भोजनालय से की जायेगी। दोपहर एवं रात्रि भोजन के साथ एक पानी की बोतल दी जायेगी।
रात्रि विश्राम के लिए होटल का प्रबन्ध यात्रियों के लिए डबल बैड रूम में किया जाएगा लेकिन अगर कोई अलग से सिंगल बेड रूम लेने चाहे तो ऐसे में यात्री 8000 प्रति रूम अतिरिक्त भुगतान करके ले सकते है। A/C सुविधा केवल चलती बस में रहेगी पार्किंग में खड़ी बस में यह सुविधा नहीं होगी। यात्री अपने साथ बुकिंग के समय दिए गए असली पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई.डी.) और एक पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं।
फ्लाइट यात्रा में पावर बैंक केवल हैंड बैग में रखें। कैंची, नेल कटर, चाकू, नारियल आदि सामान ले जाना वर्जित है। प्रत्येक यात्री 15 किलो चेक-इन बैग और 7 किलो हैंड बैग ले जा सकता है। बोर्डिंग पास फ्लाइट से 12 घंटे पहले व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा। कृपया टिकट पर दिए टर्मिनल पर, फ्लाइट समय से 3 घंटे पहले डिपार्चर गेट पर संस्था के प्रतिनिधि से मिलें।
यात्रा बुक होने के बाद यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता है तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जायेगी। दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क यात्रियों द्वारा वहन किया जायेगा ।
यात्रियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
यात्रा काल के दौरान आर्थिक, शारीरिक क्षति एवं सामान की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी। व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा। फ्लाइट और रेल के नियमों का पालन करें।
यात्री को आवश्यकता पड़ने पर यात्री अपने खर्चे पर अस्पताल / डाक्टर की व्यवस्था अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री टाईम टेबल के अनुसार चलने को बाध्य होंगे, यदि किसी कारणवश कोई ग्रुप से अलग होता है तो अगले स्टेशन / गन्तव्य पर यात्री अपने खर्चे पर पहुचेंगें। सभी बसे दर्शनीय स्थलो की पार्किंग तक जाएगी वहा से मन्दिरों की दूरी नगण्य है इसलिए यात्री (स्वयं के खर्च से पैदल अथवा रिक्शे से वहाँ जा सकते हैं। इस प्रकार यात्रियों को पैदल कम चलना पड़ेगा।
यदि कोई यात्री किन्हीं कारणवश अथवा अस्वस्थ होने की वजह से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर घर वापिस आना चाहेगा तो उस अवस्था में यात्री को व्यवस्थापक की तरफ से केवल घर तक पहुंचाने हेतु रेलवे का स्लीपर क्लास का टिकिट ही दिया जायेगा। यह व्यवस्था भी केवल यात्रा समाप्ति के 5 दिन पूर्व तक लागू होगी। किराया वापसी किसी भी अवस्था में देय नहीं होगा ।
यात्रा में फ्लाइट लेट होने / बस खराब होने / मौसम खराब होने/साप्ताहिक अवकाश / बन्द / रैली आदि के कारण से किसी स्थान पर दर्शन ना होने पर व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम में जो भी बदलाव किया जायेगा, यात्रियों से निवेदन है कि परिस्थतियों को समझते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
यात्रा काल में मैनेजर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश करेंगे परन्तु फिर भी यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा होना स्वाभाविक है। उस समय 'परदेश नरेश कलेशन' की कहावत के अनुसार तपस्या की भावना से उसे सहन करें व मैनेजर को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
यात्रा विवरण
आपके पास कोई प्रश्न है?
हमें कॉल करने में संकोच न करें। हमारे पास विशेषज्ञों की एक टीम है जो आपके सभी प्रश्नों का समाधान करेगी। धन्यवाद।
शिवशंकर तीर्थ यात्रा के विशेषजगन्नाथपुरी धाम दर्शन यात्रा पैकेजके साथ जगन्नाथपुरी की दिव्यता का अनुभव करें। पवित्र स्थलों की पवित्रता में डूब जाइए, अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शित होकर। सुचारू व्यवस्थाएँ और आरामदायक आवास एक आनंदमयजगन्नाथपुरी धाम तीर्थ यात्रासुनिश्चित करते हैं।
शिवशंकर तीर्थ यात्रा केजगन्नाथपुरी धाम दर्शन यात्रा पैकेज(Jagannathpuri Dham Darshan Yatra Package) के साथ एक आध्यात्मिक यात्रा पर निकलें। पवित्र मंदिरों की भव्यता का अवलोकन करें और आध्यात्मिक सुख में डूब जाएँ। अच्छी तरह से योजना बनाए गए कार्यक्रम, अनुभवी गाइड्स और उत्कृष्ट सेवाएँ मिलकरजगन्नाथपुरी धाम तीर्थ यात्रा(Jagannathpuri Dham Tirth Yatra) को एक अविस्मरणीय अनुभव बनाती हैं।
शिवशंकर तीर्थ यात्रा केजगन्नाथपुरी धाम दर्शन यात्रा पैकेज(Jagannathpuri Dham Darshan Yatra Package) के साथ जगन्नाथपुरी के दिव्य खजाने की खोज करें। पवित्र स्थलों की यात्रा आध्यात्मिक रूपांतरण का अनुभव प्रदान करती है। ध्यानपूर्वक सेवाएँ, आरामदायक आवास और विशेषज्ञ गाइड्स के साथजगन्नाथपुरी धाम तीर्थ यात्रा(Jagannathpuri Dham Tirth Yatra) एक आध्यात्मिक पूर्णता की यात्रा है।
हम एक संगठित तरीके से तीर्थयात्रा आयोजित करते हैं जिसमें तीर्थयात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, सत्संग कार्यक्रम और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।