समावेश
  • बसबस
  • गेस्ट हाउसगेस्ट हाउस
  • खानाखाना
  • गाइडगाइड

फ्लाइट द्वारा कश्मीर यात्रा श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग पहलगाम, डलझील दर्शन

यह स्पेशल तीर्थ यात्रा 03 नवम्बर 25 व 08 अप्रैल 2026 दिल्ली से प्रारम्भ होगी।

दिल्ली से श्रीनगर फ्लाइट द्वारा प्रस्थान श्रीनगर एयरपोर्ट पर आगमन (रात्रि विश्राम श्रीनगर में ) ।

सोनमर्ग (सोने की घाटी), थाजिवास ग्लेशियर, जोजिला दर्रा, बालटाल घाटी, नीलगार्ड नदी, शून्य बिंदु, सिरबल चोटी, सिंध नदी, विशनसर झील (रात्रि विश्राम श्रीनगर में ) ।

गुलमर्ग में ड्राइंग झरना, स्ट्रॉबेरी घाटी, अफरवाट शिखर, फूलों की घाटी, गोल्फ कोर्स (गर्मियों में), गोंडोला राइड (रात्रि विश्राम श्रीनगर)

श्रीनगर प्रसिद्ध डल लेक की सैर व शिकारा सवारी का आनंद लें, सेब का बगीचा, शंकराचार्य मंदिर, मुगल गार्डन, शालीमार बाग, निशात बाग, लाल चौक, बोटैनिकल गार्डन करते हुए रात्रि विश्राम पहलगाम

पहलगाम में चेनाब नदी, बेताब घाटी, अरु घाटी, चंदनवाड़ी जैसे प्रमुख स्थानों की सैर (रात्रि विश्राम पहलगाम में) ।

पहलगाम से कटरा / जम्मू के लिए प्रस्थान व रात्रि में 3 A/C रेल द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान ।

दिल्ली मधुर स्मृतियों के साथ यात्रा समापन ।

यात्रा का किराया


भोजन, चाय, नाश्ता, टैंपो ट्रेवलर, डबल बैड होटल रूम, हवाई जहाज (दिल्ली से श्रीनगर) द्वारा का किराया 34,000/- प्रति सवारी होगा। अग्रिम बुकिंग हेतु 10,000/- प्रति यात्री नगद अथवा ऑनलाइन' श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा' ऋषिकेश के S. B. I बैंक खाते में या हमारी किसी भी अधिकृत बुकिंग एजेन्सी पर जमा करवा दें। शेष धनराशि यात्रा से पूर्व ली जायेगी।

नोट : घोड़ा, पालकी, शिकारा की सवारी व उड़न खटोला (गोंडोला) का खर्च यात्री को स्वयं का होगा। उड़न खटोले की बुकिंग के लिए पूर्व सूचना अनिवार्य है । बुकिंग उपलब्धता के आधार पर ही सुनिश्चित की जाएगी।

फ्लाईट द्वारा यात्रा के नियम व सुविधाऐं


यात्रियों के लिए यात्रा में सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन में दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी रहेगी। शाम को चाय होगी। दाल-चावल व रोटी में देशी घी का प्रयोग होगा। सब्जी व नाश्ते में रिफाइंड का प्रयोग होगा। चावल बासमती बनेगा। प्याज-लहसुन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। भोजन शुद्ध शाकाहारी सात्विक बनाया जायेगा। यात्रा के दौरान तवा चपाती बनायी जायेगी व समय की उपलब्धता के अनुसार पूड़ी, पराठें व खिचड़ी भी बनायी जायेगी तथा यात्रा में समय अनुसार लंच पैकेट भी दिया जाएगा। रेल द्वारा लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था I.R.C.T.C के अधिकृत भोजनालय से की जायेगी। दोपहर एवं रात्रि भोजन के साथ एक पानी की बोतल दी जायेगी।

रात्रि विश्राम के लिए होटल का प्रबन्ध यात्रियों के लिए डबल बैड रूम में किया जाएगा लेकिन अगर कोई अलग से सिंगल बेड रूम लेने चाहे तो ऐसे में यात्री 8000 प्रति रूम अतिरिक्त भुगतान करके ले सकते है। A/C सुविधा केवल चलती बस में रहेगी पार्किंग में खड़ी बस में यह सुविधा नहीं होगी। यात्री अपने साथ बुकिंग के समय दिए गए असली पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई.डी.) और एक पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं।

फ्लाइट यात्रा में पावर बैंक केवल हैंड बैग में रखें। कैंची, नेल कटर, चाकू, नारियल आदि सामान ले जाना वर्जित है। प्रत्येक यात्री 15 किलो चेक-इन बैग और 7 किलो हैंड बैग ले जा सकता है। बोर्डिंग पास फ्लाइट से 12 घंटे पहले व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा। कृपया टिकट पर दिए टर्मिनल पर, फ्लाइट समय से 3 घंटे पहले डिपार्चर गेट पर संस्था के प्रतिनिधि से मिलें।

यात्रा बुक होने के बाद यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता है तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जायेगी। दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क यात्रियों द्वारा वहन किया जायेगा ।

नियम

यात्रियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।


rule icon

यात्रा काल के दौरान आर्थिक, शारीरिक क्षति एवं सामान की जिम्मेदारी यात्री की स्वयं की होगी। व्यवस्थापक यात्रियों के नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा। फ्लाइट और रेल के नियमों का पालन करें।

rule icon

यात्री को आवश्यकता पड़ने पर यात्री अपने खर्चे पर अस्पताल / डाक्टर की व्यवस्था अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री टाईम टेबल के अनुसार चलने को बाध्य होंगे, यदि किसी कारणवश कोई ग्रुप से अलग होता है तो अगले स्टेशन / गन्तव्य पर यात्री अपने खर्चे पर पहुचेंगें। सभी बसे दर्शनीय स्थलो की पार्किंग तक जाएगी वहा से मन्दिरों की दूरी नगण्य है इसलिए यात्री (स्वयं के खर्च से पैदल अथवा रिक्शे से वहाँ जा सकते हैं। इस प्रकार यात्रियों को पैदल कम चलना पड़ेगा।

rule icon

यदि कोई यात्री किन्हीं कारणवश अथवा अस्वस्थ होने की वजह से अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर घर वापिस आना चाहेगा तो उस अवस्था में यात्री को व्यवस्थापक की तरफ से केवल घर तक पहुंचाने हेतु रेलवे का स्लीपर क्लास का टिकिट ही दिया जायेगा। यह व्यवस्था भी केवल यात्रा समाप्ति के 5 दिन पूर्व तक लागू होगी। किराया वापसी किसी भी अवस्था में देय नहीं होगा ।

rule icon

यात्रा में फ्लाइट लेट होने / बस खराब होने / मौसम खराब होने/साप्ताहिक अवकाश / बन्द / रैली आदि के कारण से किसी स्थान पर दर्शन ना होने पर व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम में जो भी बदलाव किया जायेगा, यात्रियों से निवेदन है कि परिस्थतियों को समझते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

rule icon

यात्रा काल में मैनेजर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश करेंगे परन्तु फिर भी यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा होना स्वाभाविक है। उस समय 'परदेश नरेश कलेशन' की कहावत के अनुसार तपस्या की भावना से उसे सहन करें व मैनेजर को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

यात्रा विवरणयात्रा विवरण

  • यात्रा प्रस्थान:नई दिल्ली
  • यात्रा प्रस्थान:03 नवम्बर 25 व 08 अप्रैल 2026
  • यात्रा किराया:34,000 प्रति व्यक्ति
  • यात्रा अवधि:7 दिन
  • प्रति व्यक्ति 10,000 जमा कर यात्रा बुक करें।

आपके पास कोई प्रश्न है?

हमें कॉल करने में संकोच न करें। हमारे पास विशेषज्ञों की एक टीम है जो आपके सभी प्रश्नों का समाधान करेगी। धन्यवाद।

Mobile icon+91-9640100200

हमारे ग्राहकों की कश्मीर यात्रा दर्शन के बारे में क्या राय है

शिवशंकर तीर्थ यात्रा का कश्मीर यात्रा दर्शन पैकेज एक दिव्य अनुभव था। कश्मीर के पवित्र मंदिरों की यात्रा करना और 9 देवी से आशीर्वाद प्राप्त करना वास्तव में अद्भुत था। अच्छी तरह से योजनाबद्ध यात्रा कार्यक्रम, आरामदायक आवास, और जानकार मार्गदर्शकों ने इस यात्रा को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बना दिया। एक ऐसा तीर्थ यात्रा जिसे हमेशा संजोया जाएगा।

प्रमोद कुमार शर्मा

प्रमोद कुमार शर्मा

दिल्ली

शिवशंकर तीर्थ यात्रा का कश्मीर यात्रा एक आत्मा को छूने वाला अनुभव था। कश्मीर की सुरमई घाटियों के माध्यम से यात्रा करते हुए, देवी के पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा ने मेरे दिल को भक्ति से भर दिया। सुव्यवस्थित यात्रा, गर्मजोशी से स्वागत, और शांत वातावरण ने इसे वास्तव में एक दिव्य यात्रा बना दिया।

दीया बत्रा

दीया बत्रा

चंडीगढ़

शिवशंकर तीर्थ यात्रा का कश्मीर यात्रा दर्शन यात्रा पैकेज देवी के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए एक दिव्य तीर्थ यात्रा थी। कश्मीर के बीच स्थित शांत मंदिरों से लेकर श्रीनगर की सुंदरता तक, हर पल आध्यात्मिकता और शांति से भरा हुआ था। एक पवित्र यात्रा जिसने आत्मा को पुनर्जीवित किया।

कैलाश अग्रवाल

कैलाश अग्रवाल

मुंबई

हमारे नवीनतम पुस्तिका डाउनलोड करें

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की जम्मू-कश्मीर की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

हिमांचल / जम्मू-कश्मीर

हिमांचल / जम्मू-कश्मीर

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की मध्य प्रदेश की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

शिव शंकर तीर्थ यात्रा की सभी अन्य राज्य की अगामी यात्राओं की पुस्तक पढ़े

सभी अन्य राज्य

सभी अन्य राज्य

संपर्क करें

travling यात्रा कंपनी

हम एक संगठित तरीके से तीर्थयात्रा आयोजित करते हैं जिसमें तीर्थयात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, सत्संग कार्यक्रम और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

चैनल पार्टनर्स

हमारी ताज़ा खबरें और लेख

लोकप्रिय पृष्ठ

Switch to English
Enquire Now
Shiv Shankar Tirth Yatra Whatsapp